सदफ चौधरी ने यूपीएससी में हासिल की शानदार कामयाबी
रत्ना शुक्ला आनंद / आवाज़ ए ख़्वातीन
सदफ चौधरी ने यूपीएससी में हासिल की शानदार कामयाबी
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रुड़की की रहने वाली सदफ चौधरी ने 23 वी रैंक हासिल करके अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। सदफ चौधरी की ये कामयाबी इसीलिए भी खास है क्योंकि अपने पूरे परिवार में यूपीएससी में चयनित होने वाली वे पहली व्यक्ति हैं।
सदफ चौधरी का कहना है कि उन्होंने घर पर ही पढ़ाई कर दो साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है. सदफ चौधरी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। सदफ के पिता मोहम्मद इसरार यूपी ग्रामीण बैंक, नागल शाखा देवबंद में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। सदफ की प्रारंभिक शिक्षा यूपी के अमरोहा में हुई उनमें शुरू से ही पढ़ने और आगे बढ़ने की लगन थी। बहुत छोटी उम्र से ही आईएएस बनना उनका सपना था क्योंकि वे जिलाधिकारी की शक्तियों परिचित थीं। हमेशा से ही समाज के लिए कुछ करने के जज़्बे ने उन्हें प्रेरणा दी।
सदफ ने एनआईसी जालंधर से केमिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया है इसके बाद एक मल्टीनैशनल बैंक में नौकरी की। नौकरी करने का उद्देश्य आर्थिक तौर पर मज़बूत होना था ताकि स्वयं के ख़र्च पर पढ़ाई कर सकें
Video Link : रुड़की की सदफ चौधरी को यूपीएससी में 23 वीं रैंक
यूपीएससी पास करने की इच्छा के चलते नौकरी छोड़ी और घर पर ही रहकर पूरी तैयारी की। सदफ का ये दूसरा प्रयास था, उन्होंने यूपीएससी के लिए राजनीतिक शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय लिए। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को सदफ की सलाह है कि मेहनत करो पर स्मार्ट तरीके से। परीक्षा पास करने के लिए
एक रणनीति के साथ तैयारी ज़रूरी है। सदफ अब महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं।उनका कहना है कि इसके लिए ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में काम करने की जरूरत है।
Comments
Post a Comment